scorecardresearch
 

टैरो टिप्स 08 दिसंबर 2020: राशि के अनुसार आज करें इस मंत्र का जाप, दूर होंगी परेशानी

Tarot Tips Today 08 December 2020: वृश्चिक राशि के लोगों की मेहनत सफल रहेगी और प्रतिष्ठा बढ़ेगी. व्यवसाय ठीक चलेगा. निवेश, नौकरी एवं यात्रा से मनोनुकूल लाभ मिल सकता है. राशि के अनुसार जानें अपने दिन को खास बनाने का खास मंत्र.

Advertisement
X
 Tarot Card Reading Today 08 December: आज का राशिफल
Tarot Card Reading Today 08 December: आज का राशिफल

1- मेष राशि: Page of Pentacles
ऐश्वर्य के साधनों पर बड़ा खर्च हो सकता है. भूमि व भवन आदि के कार्य मनोनुकूल रहेंगे. परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफलता प्राप्त होगी. उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे. 
उपाय- 'ॐ अं अंगारकाय नम:' का जाप करें.


2- वृष राशि: The Hermit
योजना फलीभूत होगी और पदोन्नति हो सकती है. कार्यस्थल पर सुधार होगा. सामाजिक कार्य करने की इच्छा रहेगी. मान-सम्मान मिलेगा और घर-परिवार की चिंता हो सकती है.
उपाय: हनुमान जी को पान का बीड़ा अर्पित करें.


3- मिथुन राशि: The Fool
जल्दबाजी व लापरवाही से बड़ा नुकसान हो सकता है. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. उत्तेजना पर नियंत्रण रखें और जल्दबाजी में कोई भी फैसला लेने में सावधारी बरतें.
उपाय: ॐ महालक्ष्म्यै नम: मंत्र का जाप करें.

देखें: आजतक LIVE TV


4- कर्क राशि: wheel of fortune
कोर्ट व कचहरी के काम निबटेंगे. प्रेम-प्रसंग में सफलता मिलेगी. किसी से विवाद न करें. आज के दिन धनहानि हो सकती है. लेन-देन में सावधानी रखें.
उपाय: ॐ सिद्धायै नम: मंत्र का जाप करें.


5- सिंह राशि: Death
ऐश्वर्य पर व्यय होगा. भूमि व भवन के मनचाहे सौदे हो सकते हैं. बेरोजगारी दूर होने के साथ बड़ा लाभ मिलने के योग बनते नजर आ रहे हैं.
उपाय: ॐ सिद्धसरस्वत्यै नम: मंत्र का जाप करें.

Advertisement


6- कन्या राशि: The Sun
स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा और आपकी यात्रा सफल रहेगी. रचनात्मक कार्य पूरे होंगे. आज के दिन धनार्जन होगा.
उपाय: ॐ सर्वमङ्गलायै नम: मंत्र का जाप करें.


7- तुला राशि: six of wands
विवाद को बढ़ावा न दें. कोई बुरी सूचना मिलने से मन खिन्न रहेगा. आज के दिन दौड़-भाग रहेगी. वहीं, व्यवसाय धीमा चलेगा.
उपाय: ॐ चण्डिकायै नम: मंत्र का जाप करें.


8- वृश्चिक राशि: Nine of Pentacles
मेहनत सफल रहेगी और प्रतिष्ठा बढ़ेगी. व्यवसाय ठीक चलेगा. निवेश, नौकरी एवं यात्रा से आपको मनोनुकूल लाभ मिल सकता है.
उपाय: ॐ लक्ष्म्यै नम: मंत्र का जाप करें.


9- धनु राशि: The Emperor
मेहमानों पर धन खर्च होगा. उत्साहवर्धक समाचार मिलेंगे. व्यवसाय ठीक चलेगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखना आपके लिए विशेष आवश्यक है.
उपाय: ॐ हरिप्रियायै नम: मंत्र का जाप करें.


10- मकर राशि: Eight of wands
बेरोजगारी दूर होगी. यात्रा, निवेश व नौकरी मनोनुकूल रहेंगे. नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति होगी. वाद-विवाद से बचने का प्रयास करें.  
उपाय: ॐ नन्दिन्यै नम: मंत्र का जाप करें.


11- कुम्भ राशि:  Moon
कुसंगति से बचें. आज के दिन फालतू खर्च होगा. किसी विवाद के कारण काम में मन नहीं लगेगा. लाभ में कमी रहेगी.
उपाय: ॐ विन्ध्यवासिन्यै नम: मंत्र का जाप करें.


12- मीन राशि: ACE of cups
लेनदारी वसूल होगी और आपके शत्रु शांत रहेंगे. आपके लिए यात्रा लाभदायक रहेगी. निवेश शुभ रहेगा और धन लाभ मिलेगा. 
उपाय: ॐ महामात्रे नम: मंत्र का जाप करें.
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement