मेष- Eight Of pentacles
दोस्तों और संबंधियों के साथ समय व्यर्थ करने की बजाय अपने व्यक्तिगत कार्यों पर ध्यान दें. कभी-कभी मन में कुछ बेचैनी व नकारात्मक विचार की वजह से अकारण ही क्रोध की स्थिति रहेगी. घर के बड़े बुजुर्गों की किसी बात की अवहेलना ना करें इससे वातावरण खराब हो सकता है.
उपाय- भगवान शिव पर चंदन अर्पित करें
वृषभ- Ten of swords
व्यावसायिक दृष्टि से समय लाभदायक है. दूसरों की अपेक्षा अपने विचारों को अधिक प्राथमिकता दें. साथ ही धन के लेनदेन संबंधी कार्यों को स्थगित ही रखें. आज मार्केटिंग संबंधी कार्यों में कोई फायदा नहीं होगा इसलिए उसमें ध्यान न दें.
उपाय- रुद्राक्ष धारण करें
मिथुन- The Sun
जीवन साथी के साथ भावनात्मक संबंध और मजबूत होंगे. प्रेम संबंधों में भी और अधिक नजदीकिया आएंगी. पिछले कुछ समय से चल रही घरेलू परेशानियों का आज कोई समाधान मिलेगा. आपके सौम्य तथा संतुलित विचारों की वजह से घर परिवार में भी उचित समय से बना रहेगा.
उपाय- ॐ मंत्र का उच्चारण करें
कर्क- Six of cups
जो प्रोजेक्ट आपको प्राप्त हुआ है, उसे पूरा करने के लिए आपको लोगों की मदद की आवश्यकता हो सकती है. अपने काम की जिम्मेदारी निभाते समय काम से जुड़े लोगों के साथ के रिलेशन को भी सुधारने की कोशिश करनी होगी.
उपाय- भगवान शिव का पंचामृत से अभिषेक करें
सिंह- five of cups
आर्थिक लाभ आज आपको प्राप्त हो सकता है. दिल और दिमाग दोनों में भी संतुलन बनाए रखना आपके लिए आवश्यक होगा, क्योंकि कुछ निर्णय आपको लोगों की भावनाओं को समझ कर भी लेने की आवश्यकता होगी.
उपाय- शिव मां पार्वती का पीले पुष्प से गठबंधन करें
कन्या- The emperor
लक्ष्य प्राप्ति में किसी निकट संबंधी का भी सहयोग मिलेगा. आपका कर्म प्रधान होना स्वतः ही आपके भाग्य का भी निर्माण करेंगा. ज्ञान-विज्ञान के क्षेत्रों में विद्यार्थियों की रुचि बढ़ेगी.
उपाय- शिव परिवार की पूजा करें
तुला- The fool
अनुशासन रखने में आपका विशेष प्रयास रहेगा. घर के बुजुर्गों तथा वरिष्ठ व्यक्तियों का साथ व सहयोग लेने से आपको उनके अनुभव द्वारा बहुत कुछ सीखने को भी मिलेगा.
उपाय- भगवान शिव पर सफेद पुष्प चढ़ाएं
वृश्चिक- eight of cups
आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए आप अपने प्रयासों में कुछ परिवर्तन लाएंगे और इसमें आपको कामयाबी भी मिलेगी. करियर से संबंधित बड़ी संधि आपको प्राप्त होगी.
उपाय- सफेद वस्त्र धारण करें
धनु- The Hermit
व्यवसाय में अचानक ही कोई महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है, जो बहुत ही फायदेमंद रहेगी. आर्थिक पक्ष भी मजबूत होगा. पार्टनरशिप संबंधी योजना बन रही है तो कोई भी फैसला लेने से पहले उस पर दोबारा विचार विमर्श कर ले.
उपाय- सफेद आहार ग्रहण करें
मकर- The Strength
किसी भी विपरीत लिंगी मित्र की वजह से घर में कुछ तनाव उत्पन्न हो सकता है. इसलिए मित्रता में कुछ दूरी बनाकर रखें. प्रेम संबंधों को परिवार के समक्ष उजागर करने के लिए समय उत्तम है.
उपाय- रामरक्षास्तोत्र का पाठ करें
कुंभ- The Star
व्यवसायिक दृष्टि से समय कुछ अनुकूल रहेगा. परंतु समय का सदुपयोग करना आपकी कार्य क्षमता पर भी निर्भर करता है. सरकारी सेवारत लोगों के ऊपर कार्यभार बढ़ सकता है और इसे समय पर पूरा करना आपके लिए एक चुनौती रहेगी.
उपाय- सफेद पुष्प पानी मे डालकर स्नान करें
मीन- The moon
सामाजिक तथा धार्मिक संस्थाओं में समय व्यतीत करने तथा उचित योगदान देने से आपको खुशी और नई ऊर्जा महसूस होगी. विद्यार्थियों को भी अपनी मेहनत की उचित परिणाम हासिल होंगे. कुछ समय मनोरंजन तथा हास परिहास में भी व्यतीत होगा.
उपाय- नम: शिवाय का जाप करें