वृषभ (Taurus):-
Cards:- Six of swords
परिवार में किसी महिला के साथ घटित किसी घटना से अभी तक सभी लोग प्रभावित हैं. सामने वाला अभी तक खुद को उन दुखद यादों से बाहर नहीं कर पा रहा हैं. इस समय स्थान परिवर्तन उसको इन यादों से दूर ले जाने का एकमात्र तरीका समझ आ सकता हैं. जिससे सामने वाला जल्द ही उन यादों से बाहर निकलने में कामयाब हो सकेगा. नए स्थान पर नई नौकरी की तलाश की जा सकती हैं. जल्द ही आपकी ये तलाश पूरी हो सकती हैं. इस समय खुद के और सामने वाले के मनोबल को कम न होने दें. वक्त थोड़ा मुश्किल जरूर हैं. पर ये आपको पहले से अधिक हिम्मती और संयमी बनाएगा. जल्द ही आपको समस्याओं के निराकरण में आंशिक सफलता मिलने लगेगी. तथा कुछ नए रास्ते भी खुल जाएंगे. इन सभी स्थितियों में बदलाव धीरे-धीरे जरूर हो रहे हैं. पर सभी बदलाव स्थाई होंगे. अपने अंदर के डर को बाहर निकलिए. इसके लिए अपने किसी विश्वासपात्र से साथ समस्याओं पर बातचीत करना मानसिक तनाव को दूर करेगा.
स्वास्थ्य: मानसिक तनाव को दूर करने के लिए योगा और ध्यान का सहारा लीजिए. बढ़ता मानसिक तनाव आपको अवसादग्रस्त बना देगा.
आर्थिक स्थिति: पैसों की थोड़ी कमी जरूर महसूस हो सकती हैं. पर आप सब कुछ संभल लेंगे.
रिश्ते:प्यार और सम्मान सभी को आपसे जोड़े रखेगा. कोशिश करें कि किसी को अपमानित न करें.