scorecardresearch
 

टैरो राशिफल 22 अगस्त: कर्क राशि वालों के बढ़ेंगे खर्चे, जानें आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा दिन

Tarot horoscope 22 अगस्त 2021: टैरो कार्ड कह रहे हैं कि मीन राशि वाले आज आर्थिक मामलों में सारे निर्णय स्वयं ही लेने का प्रयास करें. दूसरों से सलाह लेना आपको आपके लक्ष्य से भटका सकता है. किसी अनजान व्यक्ति के साथ व्यापारिक डील करते समय उचित आत्म विश्वास बनाकर रखें.

Advertisement
X
टैरो कार्ड रीडर से जानें आपकी राशि के लिए आज कैसा रहेगा दिन
टैरो कार्ड रीडर से जानें आपकी राशि के लिए आज कैसा रहेगा दिन

मेष:- The Emperor
आपके साथ धोखा होने जैसी स्थिति बन सकती है. मीडिया तथा ऑनलाइन कार्यों की अधिक जानकारी हासिल करें. ऑफिस का माहौल अनुकूल रहेगा.
उपाय- इस राशि के भाई को रेड कलर के धागे की राखी बांधे. मीठे में उसे मालपुआ खिला सकती हैं.

वृषभ: Queen of pentacles
पति-पत्नी के बीच घर की व्यवस्था को लेकर कुछ नोकझोंक रह सकती है. परंतु आपसी समझदारी से समस्या का हल भी निकल जाएगा.
उपाय- इस राशि के भाई को सफेद रंग वाली रेशमी धागे की राखी बांधनी है. उसे मीठे में दूध से बनी मिठाई खिलाएं.

मिथुन: three of cups
कुछ समय से चल रही उथल-पुथल भरी दिनचर्या से भी राहत मिलेगी. किसी अनुभवी व धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति के साथ कुछ समय व्यतीत करने से आपकी विचारधारा में भी सकारात्मक परिवर्तन आएगा.
उपाय- इस राशि के भाई को हरे रंग की डोरी की राखी बांधे. उसे बेसन से बनी मिठाई खिला सकती हैं.

कर्क: king of pentacles
पड़ोसियों के साथ संबंधों में मतभेद ना उत्पन्न होने दें. हालांकि आप धैर्य और संयम से परिस्थितियों को संभाल लेंगे. घर की कोई इलेक्ट्रॉनिक चीज खराब होने से बड़ा खर्चा सामने आ सकता है.
उपाय- कर्क  राशि वाले भाइयों को पीले रंग की रेशमी धागे वाली राखी बांधे, उन्हें मीठे में रबड़ी खिलाएं.

Advertisement

सिंह: Strength
अपनी कार्य कुशलता द्वारा उम्मीद से ज्यादा लाभ मिलेगा. सिर्फ भावुकता की बजाय अपने बुद्धि बल और चतुराई का इस्तेमाल करें. परिवार तथा सगे संबंधियों के लिए भी आप उचित समय निकाल लेंगे.
उपाय- इस राशि के भाई को पांच रंगों से बनी राखी बांधे. उन्हें रसभरी मिठाई खिला सकती हैं.

कन्या: five of swords
व्यवसायिक योजनाएं अभी लंबित रहेंगी. लेकिन किसी भी अनैतिक कार्य के प्रति रुचि ना लें. अन्यथा किसी प्रकार की कार्यवाही होने की आशंका है. ऑफिस का काम घर से करने की वजह से कुछ ना कुछ समस्याएं आती रहेंगी.
उपाय- कन्या राशि वाले भाइयों को गणपति के प्रतीक की राखी बांधें और लड्डू से मुंह मीठा कराएं.

तुला: The Fool
पारिवारिक सदस्यों में आपसी सहयोग व समर्पण बना रहेगा. विवाहेत्तर संबंधों का दुष्प्रभाव आपके ग्रहस्थ जीवन पर पड़ सकता है.
उपाय- तुला राशि के भाई को हल्के पीले रंग की रेशमी डोरी की राखी बांधें और हलवे से मुंह मीठा करा दें.

वृश्चिक: Queen of wands
परिवार या प्रॉपर्टी से संबंधित जो भी बदलाव आप लाना चाहते हैं, उसके लिए यह योग्य वक्त है. घर के लोगों के साथ ठीक से संवाद बनाए रखें, काम आपका आसानी से पूरा होगा.
उपाय- इस राशि के भाई को गुलाबी रंग की डोरी की राखी बांधिए और तिल के गुड़ वाले लड्डू खिलाएं.

Advertisement

धनु: The wheel of fortune
किसी आध्यात्मिक गतिविधि में आपका अधिकतर समय व्यतीत होगा और आप अपने अंदर अद्भुत शांति महसूस करेंगे. अपने संपर्कों को और अधिक मजबूत करें. किसी वरिष्ठ व्यक्ति का मार्गदर्शन व परामर्श आपके लिए सहायक रहेगा.
उपाय- इस राशि के भाई को सफेद या पीली डोगी की राखी बांधें और मीठे में छेना की मिठाई खिलाएं.

मकर: The empress
अफवाहों पर ध्यान ना दें और कोई निर्णय भी जल्दबाजी में ना लें. इस समय अपनी बनाई नीतियों पर ही ध्यान केंद्रित रखें. अन्यथा कोई लक्ष्य आपकी आंखों से ओझल हो सकता है.
उपाय- मकर राशि के भाई को मल्टीकलर राखी बांधे और मीठे में रस वाली मिठाई खिलाएं.

कुंभ: ACE of swords
पुराने मामलों के उठने से आपसी संबंधों में तनाव आ सकता है. अपने गुस्से व आवेश पर काबू रखें. कुछ समय आत्म अवलोकन करने में भी व्यतीत करें. इससे अपने अंदर सकारात्मक ऊर्जा महसूस करेंगे.
उपाय- कुंभ राशि के भाई को ब्लू कलर की राखी बांधिए.

मीन: seven of cups
आर्थिक मामलों में सारे निर्णय स्वयं ही लेने का प्रयास करें. दूसरों से सलाह लेना आपको आपके लक्ष्य से भटका सकता है. किसी अनजान व्यक्ति के साथ व्यापारिक डील करते समय उचित आत्म विश्वास बनाकर रखें.
उपाय- इस राशि के भाई को येलो-ब्लू कलर की जरी की राखी बांधनी है. मीठे में गुलाब जामुन खिलाएं.

Advertisement

ये भी पढ़ें:

Advertisement
Advertisement