कर्क (Cancer):- Cards:- Five of wands
आपका गुस्सैल स्वभाव आपके मतभेद हर किसी के साथ करा देता है. अपने गुस्से और अधीरता पर काबू रखने का प्रयास कर सकते है. हालांकि आप खुद पर पूरा नियंत्रण रखते है. फिर भी कोई न कोई बात आपको सामने वाले से उलझा देती है. आपके परिजन और मित्र आपकी इस समस्या से काफी परेशान है. अब अपने अपना पूरा ध्यान अपने कार्यों में केंद्रित करने का फैसला किया है. आपको एक अच्छा अवसर मिला है, अपनी काबिलीयत को साबित करने का. आपने सोचा है, की आप इस कार्य को अच्छे से सफल बनाएंगे. आप अपने गुस्से की ऊर्जा का अपने कार्य की ऊर्जा में उपयोग करने का प्रयास कर रहे है. हालांकि आप जानते है, की आगे बढ़ने में आपको हर जगह प्रतिस्पर्धा मिलेगी. पर आपने खुद को हर परिस्थिति का सामना करने के लिए तत्पर कर लिया है. जो गुस्सा आपको नुकसान पहुंचा देता है. कभी वही गुस्सा आपको आगे बढ़ने के लिए आत्मविश्वास, लगन और ऊर्जा से भरपूर हौसला देता है.
स्वास्थ्य: तेजी के चलते पैर मुड़ सकता है. जिससे अच्छी खासी मोच आ सकती है.
आर्थिक स्थिति: किसी को दिया पैसा वापस तो मिल रहा है. लेकिन पूरा नहीं. जिसके चलते मन में गुस्सा भर सकता है.
रिश्ते: नए रिश्तों को बनाने की जगह पुराने रिश्तों को पहल सुधारना चाहिए. काफी अकेलापन महसूस हो सकता है.