तुला (Libra):-
Cards:- Eight of wands
कुछ अच्छे अवसर जल्द ही सामने आ रहे है.आपकी आर्थिक स्थिति में अच्छा सुधार आता दिख रहा है.आपने जहां धन का निवेश किया था वहां से आपको अच्छा प्रतिफल मिल रहा है.सबको साथ लेकर चलने का प्रयास करें. परिश्रम की अधिकता रह सकती है. कार्यों में सफलता मिलेगी.
शादी के लिए अच्छे रिश्ते आ रहे है. आपके प्रेम संबंध अब विवाह बंधन में बंधने की तैयारी कर रहे है.सगे संबंधियों से मेलजोल बढ़ सकता है.स्वभाव में नम्रता लाइए.