इस साल का आखिरी चंद्र ग्रहण 8 नवंबर 2022 को लगेगा. भारत में चंद्र ग्रहण 5 बजकर 32 मिनट से दिखाई देना शुरू होगा और शाम 6 बजकर 18 मिनट पर समाप्त हो जाएगा. साल का ये आखिरी चंद्र ग्रहण मेष राशि में लगेगा. चंद्र ग्रहण के दौरान सूर्य की परिक्रमा के दौरान पृथ्वी, चांद और सूर्य के बीच आ जाती है. इस दौरान चांद धरती की छाया से पूरी तरह से छुप जाता है. इस साल चंद्र ग्रहण का असर कारोबार पर भी पड़ेगा. शेयर बाजार में बड़े उतार-चढ़ाव की संभावना है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.