Karwa Chauth 2022 Chand Nikalne ka samay: करवा चौथ पर व्रत रखने वाली सुहागिनों का इंतजार खत्म हो गया. आसमान में चांद दिखने लगा है. राजधानी दिल्ली समेत गाजियबाद, नोएडा, चंडीगढ़ और लखनऊ समेत देशभर में करवा चौथ का चांद दिख गया है. करवा चौथ पर सुहागिनें चांद देखने के बाद ही व्रत खोलती हैं. चंद्र दर्शन के बाद ही व्रत के पारण का विधान है. चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद सुहागिनें करवा चौथ की पूजा कर सकती हैं और पति के हाथ से पानी पीकर व्रत खोल सकती हैं.
भोपाल, चंडीगढ़, नोएडा और गाजियाबाद में भी चांद नजर आ गया है. दिल्लीवासियों का भी इंतजार खत्म हुआ. दिल्ली में भी चांद नजर आ गया है.
Women perform rituals and break their fast upon the sighting of the moon, visuals from Chandigarh. pic.twitter.com/O61eHCqyA6
— ANI (@ANI) October 13, 2022
करवा चौथ पर कैसे करें चंद्रमा के दर्शन?
अगर आपने अभी तक करवा चौथ पर चंद्रमा को अर्घ्य देने की तैयारी नहीं की है तो इसे जल्दी करने का तरीका समझ लें. करवा चौथ पर चंद्रमा के दर्शन के लिए एक थाली सजाएं. थाली में दीपक, सिन्दूर, अक्षत, कुकुम, रोली और चावल से बनी मिठाई या सफेद मिठाई रखें. करवे में जल भरकर मां गौरी और गणेश की पूजा करें. फिर छननी की मदद से चंद्र दर्शन करें और अर्घ्य दें. कई जगहों पर चंद्र दर्शन के बाद छननी से पति का चेहरा देखने की भी परंपरा है. इसके बाद अपने पति की लंबी आयु की कामना करें. फिर श्रृंगार की सामग्री का दान करें और अपनी सासू मां से आशीर्वाद लें. इस दिन काले या सफेद वस्त्र धारण न करें.
पति से दूर हैं तो ऐसे तोड़े निर्जला व्रत
करवा चौथ पर किसी के पति कही दूर रह रहे हैं तो करवा चौथ के दिन सबसे पहले सुबह उठकर उनकी तस्वीर देखें. उसके बाद उन्हें फोन करना न भूलें. करवा चौथ का व्रत उनकी मन में एक छवि बनाकर करें, इससे पति और पत्नी के संबंध गहरे होंगे. करवा चौथ के दिन कथा सुनने के बाद अपने पति को जरूर याद करें. इस दिन अगर आपके पति आपसे दूर रह रहे हैं तो उनसे प्यार से बात करें. व्रत खोलते समय ध्यान रहें कि पति की तस्वीर को देखकर ही व्रत खोलना है. करवा चौथ के दिन खाना खाते समय अपने पति को फोन करें.
करवा चौथ व्रत विधि (Karwa Chauth Pujan Vidhi)
इस दिन अखंड सौभाग्य के लिए निर्जला उपवास रखें. पूजा के मुहूर्त में चौथ माता या मां गौरी और भगवान गणेश की पूजा करें. पूजा के समय उन्हें गंगाजल, नैवेद्य, धूप-दीप, अक्षत्, रोली, फूल, पंचामृत आदि अर्पित करें. दोनों को श्रद्धापूर्वक फल और हलवा-पूरी का भोग लगाएं. इसके बाद चंद्रोदय के समय अर्घ्य दें और पति के हाथों से जल ग्रहण करके व्रत का पारण करते हैं.
करवा चौथ पर चांद निकलने का समय
करवा चौथ पर सुहागिन महिलाएं चांद को देखने के बाद ही व्रत खोलती हैं. इसलिए चांद के दीदार का इस दिन सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है. अलग-अलग राज्यों और शहरों में चांद निकलने का समय थोड़ा अलग हो सकता है. इसलिए अपने शहर के हिसाब से भी चांद निकलने का समय जरूर देखें.
आपके शहर में कितने बजे निकलेगा चांद?
दिल्ली- 8 बजकर 09 मिनट पर (Moon rising timing in Delhi)
नोएडा - 8 बजकर 08 मिनट पर (Moon rising in Noida)
मुंबई - 8 बजकर 48 मिनट पर (Moon Rising time in Mumbai)
जयपुर- 8 बजकर 18 मिनट पर (Moon rising time in Jaipur)
देहरादून- 8 बजकर 02 मिनट पर (Moon rising time in Dehradun)
लखनऊ - 7 बजकर 59 मिनट पर (Moon rising time in Lucknow)
शिमला - 8 बजकर 03 मिनट पर (Moon rising time in Shimla)
गांधीनगर - 8 बजकर 51 मिनट पर (Moon rising time in Gandhinagar)
इंदौर- 8 बजकर 27 मिनट पर (Moon rising time in Indoor)
भोपाल - 8 बजकर 21 मिनट पर (Moon rising time in Bhopal)
अहमदाबाद- 8 बजकर 41 मिनट पर (Moon rising time in Ahemdabad)
कोलकाता- 7 बजकर 37 मिनट पर (Moon rising time in Kolkata)
पटना - 7 बजकर 44 मिनट पर (Moon rising time in Patna)
प्रयागराज- 7 बजकर 57 मिनट पर (Moon rising time in Prayagraj)
कानपुर- 8 बजकर 02 मिनट पर (Moon rising time in Kanpur)
चंडीगढ़- 8 बजकर 06 मिनट पर (Moon rising time in Chandigarh)
लुधियाना- 8 बजकर 10 मिनट पर (Moon rising time in Ludhiyana)
जम्मू - 8 बजकर 08 मिनट पर (Moon rising time in Jammu)
बंगलूरू- 8 बजकर 40 मिनट पर (Moon rising time in Bangluru)
गुरुग्राम- 8 बजकर 21 मिनट पर (Moon rising time in Gurugram)
असम - 7 बजकर 11 मिनट पर (Moon rising time in Assam)