Good Times Sign: मानव जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. हर इंसान को कभी न कभी कठिन समय से गुजरना पड़ता है. इसे जीवन की परीक्षा भी कहा जाता है. लेकिन जब यह मुश्किल समय खत्म होने वाला होता है, तो उससे पहले कुछ बदलाव साफ नजर आने लगते हैं. मन धीरे-धीरे शांत होने लगता है, सोच सकारात्मक हो जाती है और हालात अपने आप सुधरने लगते हैं. कई बार ऐसी छोटी-छोटी घटनाएं होती हैं, जिनसे महसूस होता है कि अब जीवन में अच्छा वक्त आने वाला है. मान्यताओं के अनुसार, अच्छे समय से पहले कुछ शुभ संकेत जरूर दिखाई देते हैं. इन्हीं संकेतों से यह समझा जाता है कि अब जिंदगी सही दिशा में आगे बढ़ रही है. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ शुभ संकेत के बारे में.
अच्छा स्वभाव और सकारात्मक सोच
जब इंसान का स्वभाव शांत हो जाता है और वह दूसरों के साथ अच्छा व्यवहार करने लगता है, तो इसे शुभ माना जाता है. बुरे विचार कम होने लगते हैं और मन अच्छे काम करने की ओर बढ़ता है. यह इस बात का संकेत है कि जीवन में सकारात्मक बदलाव शुरू हो चुका है.
सपनों में अच्छी चीजें दिखना
अगर सपनों में मंदिर, तीर्थ स्थल या शांत और सुंदर जगहें दिखाई दें, तो इसे अच्छा संकेत माना जाता है. ऐसे सपने मन को सुकून देते हैं और आने वाले अच्छे समय की ओर इशारा करते हैं.
सुबह जल्दी नींद खुलना
अगर रात में 3 से 5 बजे के बीच बिना अलार्म के आंख खुल जाए, तो इसे भी शुभ माना जाता है. इस समय मन शांत रहता है और दिन भर ऊर्जा बनी रहती है. यह दर्शाता है कि व्यक्ति अंदर से मजबूत हो रहा है.
पहले से अंदाजा लगना
कभी-कभी किसी बात के होने से पहले ही उसका एहसास हो जाना भी अच्छा संकेत माना जाता है. इससे पता चलता है कि व्यक्ति की समझ और आत्मविश्वास बढ़ रहा है.
काम आसानी से पूरे होना
अगर लंबे समय से रुके काम अचानक बनने लगें और कम मेहनत में अच्छे नतीजे मिलने लगें, तो यह संकेत होता है कि समय आपके पक्ष में हो रहा है.
मन का खुश रहना
बिना किसी खास वजह के मन का खुश रहना, हल्कापन महसूस होना या आसपास का माहौल अच्छा लगना भी इस बात का संकेत है कि अब जीवन में अच्छे दिन आने वाले हैं.