Chandra Grahan 2023 In Delhi NCR Date And Time: साल अंतिम चंद्र ग्रहण 28 अक्टूबर यानी आज रात लगने वाला है. इस दिन शरद पूर्णिमा भी पड़ रही है. चूंकि यह चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई देगा, इसलिए लोग इसके समय और सूतक काल के नियमों को लेकर बहुत गंभीर हैं. दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोग भी चंद्र ग्रहण के बार में इंटरनेट पर खूब सर्च कर रहे हैं. आइए जानते हैं कि भारत में यह चंद्र ग्रहण कहां-कहां दिखेगा और दिल्ली-एनसीआर में चंद्र ग्रहण की टाइमिंग क्या होगी.
कितने बजे लगेगा चंद्र ग्रहण? (Chandra Grahan Time in Delhi NCR)
भारतीय समयनुसार, चंद्र ग्रहण 28 अक्टूबर को रात 11.30 बजे शुरू होगा और देर रात 3.56 बजे तक रहेगा. चंद्र ग्रहण रात 01.05 बजे स्पर्श और रात 01.44 बजे मध्य काल में रहेगा. इसका मोक्ष रात्रि 02 बजकर 24 मिनट पर होगा. यह वो अवधि है, जिसमें चंद्र ग्रहण का प्रभाव सबसे ज्यादा होगा.
भारत में कहां-कहां दिखेगा चंद्र ग्रहण? (Chandra Grahan 2023 In India)
28 अक्टूबर को लगने वाला चंद्र ग्रहण भारत के समस्त राज्यों में दिखाई देगा. मुंबई, बैंगलोर, लखनऊ, दिल्ली, पटना, हिमाचल प्रदेश और अहमदाबाद जैसे महानगरों में भी चंद्र ग्रहण के नजारा लोग देख सकेंगे.
दिल्ली-एनसीआर में चंद्र ग्रहण का समय (Chandra Grahan 2023 Timing)
खगोलविदों के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में चंद्र ग्रहण 28 अक्टूबर को रात तकरीबन 01 बजकर 06 मिनट पर दिखाई देगा और इसका समापन 3 बजकर 56 मिनट पर होगा. इस बीच चंद्र ग्रहण 01 बजकर 44 मिनट पर अपने पीक पर होगा. दिल्ली से सटे फरीदाबाद, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्रा और मेरठ में भी चंद्र ग्रहण की टाइमिंग यही रहेगी.
भारत के अलावा कहां-कहां दिखेगा चंद्र ग्रहण?
28 अक्टूबर को लगने वाला चंद्र ग्रहण भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, एशिया, यूरोप, अफ्रीका, ईस्टर्न साउथ अमेरिका, नॉर्थ-ईस्ट नॉर्थ अमेरिका, अटलांटिक महासागर, हिंद महासागर और दक्षिण-पश्चिम प्रशांत महासागर में दिखाई देगा.
कितने बजे लगेगा चंद्र ग्रहण का सूतक काल? (Chandra Grahan 2023 Sutak kaal timing)
ज्योतिषविदों के अनुसार, सूतक काल चंद्र ग्रहण से ठीक 9 घंटे पहले लागू हो जाता है. सूतक काल में शुभ और मांगलिक कार्य वर्जित हैं. आगामी चंद्र ग्रहण का सूतक काल शाम 04.05 बजे लग चुका है. इस अवधि में मंदिरों के कपाट बंद रहेंगे. इसमें पूजा-पाठ या भगवान की मूर्तियों को स्पर्श न करें.
चंद्र ग्रहण का राशियों पर असर (Chandra Grahan 2023 Rashifal)
यह चंद्र ग्रहण मेष राशि में लगने वाला है. ऐसे में ग्रहण का अच्छा, बुरा दूसरी राशि के जातकों पर भी होगा. ज्योतिषियों की मानें तो इस चंद्र ग्रहण से मिथुन, कन्या और कुंभ राशि के जातकों को लाभ होगा. तो वहीं वृषभ, तुला, वृश्चिक और मीन राशि वालों को सावधान रहने की सलाह दी गई है.