राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी में श्रद्धालुओं के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. एक वीडियो में आधा दर्जन सुरक्षा गार्ड दर्शन के लिए कतार में लगे श्रद्धालुओं पर बेरहमी से डंडे बरसाते दिख रहे हैं. यह बदसलूकी फरीदाबाद के एक परिवार के साथ हुई है, जो सुबह 9:00 बजे दर्शन के लिए लाइन में खड़ा था. सुरक्षा गार्ड्स ने बिना किसी उकसावे के लाठी-डंडों से हमला शुरू कर दिया.