राजस्थान में हुई भारी बारिश अब राहत की जगह आफत बन गई है. जयपुर, सीकर और धौलपुर जैसे शहरों में बारिश ने व्यापक तबाही मचाई है. कई जगहों पर सड़कें दरिया बन गईं, तो कहीं आसमान से गिरी बिजली ने जीवन उजाड़ दिया. जयपुर में करोड़ों की लागत से बनी सड़कें दरक गईं और केसर चौराहे पर जमीन धंसने से एक ट्रेलर गड्ढे में समा गया.