देश के कई राज्यों में बाढ़ और बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. जम्मू कश्मीर, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, ओडिशा और उत्तराखंड में मौसम का कहर जारी है. सबसे ज्यादा प्रभावित राजस्थान का सवाई माधोपुर है, जहां बारिश के तांडव से जलप्रलय जैसे हालात हैं. सड़कें, लोगों के घर, अस्पताल, दुकान और स्कूल सब पानी में समा गए हैं.