देश के कई राज्यों में बाढ़ और बारिश से हालात बेहद खराब हैं. महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश जैसे राज्य भीषण बाढ़ की चपेट में हैं. राजस्थान में भी स्थिति गंभीर है, जहां सवाई माधोपुर, बूंदी, कोटा और टोंक सहित आठ जिले प्रभावित हैं. कई शहर और गाँव जलमग्न हो गए हैं, और सड़कें नदी-नालों में तब्दील हो गई हैं.