scorecardresearch
 

उदयपुर हत्याकांड पर बीजेपी ने गहलोत सरकार को बताया जिम्मेदार, मांगा CM का इस्तीफा

राजस्थान के उदयपुर में हुई एक टेलर की नृशंस हत्या का मामला सामने आया है. हत्यारे कपड़े सिलाने के बहाने दुकान में घुसे थे. टेलर की हत्या के बाद हत्यारों ने ऑनलाइन वीडियो भी शेयर किया. इसमें वे कह रहे हैं कि उन्होंने इस्लाम का बदला लेने के लिए ये कदम उठाया.

Advertisement
X
राज्यवर्धन सिंह राठौर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गहलोत सरकार पर साधा निशाना
राज्यवर्धन सिंह राठौर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गहलोत सरकार पर साधा निशाना
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीजेपी ने कन्हैया लाल की हत्या के लिए कांग्रेस सरकार को ठहराया जिम्मेदार
  • राज्यवर्धन बोले- उदयपुर में हुई घटना आतंकी हमला

राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या के मामले में अब राजनीति तेज हो गई है. राजस्थान में मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी ने इस हत्याकांड के लिए कांग्रेस की गहलोत सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. बीजेपी नेता राज्यवर्धन राठौर ने कहा, राजस्थान सरकार ने पिछले साढ़े 3 साल में जो काम किए हैं, इस घटना के लिए पूरी तरफ वो जिम्मेदार हैं. 

राज्यवर्धन राठौर ने कहा, कल की जो उदयपुर में घटना हुई है एक आतंकी हमले में कन्हैया लाल की गर्दन काट दी गई, निर्मम हत्या कर दी गई. पूरे देश में रोष है, और सुरक्षा की चिंता भी है. बीजेपी सबसे शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील करती है. पूरा देश और बीजेपी कन्हैया लाल के परिवार के साथ है. 

ये आतंकी हमला- राठौर

उन्होंने आरोप लगाया कि राजस्थान सरकार ने हमेशा इन संगठनों के साथ नरमी बरती. इसी घटना में पहले कन्हैया लाल की गिरफ्तारी हुई. बाद में उनको जब धमकी मिली तो उन्होंने पुलिस से सुरक्षा मांगी लेकिन उनको सुरक्षा नहीं दी गई. 

राज्यवर्धन राठौर ने कहा, राजस्थान के मुख्यमंत्री इस घटना को हत्या कह रहे हैं. जब कोई हत्या करते वक्त वीडियो बनाता है और उसे जारी करता है. ये किसी जमीनी विवाद में नहीं होता. ये हत्याकांड नहीं आतंकी हमला है. ये देश और समाज को आतंकित करने की घटना है.  

Advertisement

उन्होंने कहा, यह पहली घटना नहीं है. बूंदी की घटना में मौलाना के गर्दन काटने की बात करने का वीडियो आता है, उसमें पुलिस भी दिख रही है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई है. 
और भी कई घटनाएं हुई हैं इन सबके लिए राजस्थान सरकार जिम्मेदार हैं. 

दूसरे समुदाय को त्योहार नहीं मनाने दिए जाते

राज्यवर्धन राठौर ने कहा, जब राजस्थान में त्योहार मनाया जाता है तो एक समुदाय को खुली छूट होती है दूसरे समुदाय को त्योहार भी नहीं मनाने नहीं दिए जाते. राजस्थान के मुख्यमंत्री हर चीज के लिए पीएम को जिम्मेदार कहते हैं तो खुद की कुर्सी क्यों नहीं छोड़ देते. उन्हें अपनी कुर्सी छोड़ देनी चाहिए. ये मुख्यमंत्री की अक्षमताएं है जिसकी वजह से जेहादी राजस्थान में पनपते जा रहा हैं. राजस्थान में पुलिस नेताओ के चक्कर में व्यस्त है. यही कारण है कि आतंकी राजस्थान में पनप रहे हैं. 

 

Advertisement
Advertisement