राजस्थान के उदयपुर (Udaipur) में मंगलवार दोपहर बंदूक की दुकान में ब्लास्ट हो गया. इस घटना का CCTV वीडियो सामने आया है. सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि दो लोग कट्टे में भरा सामान लेकर सीढ़ियों से ऊपर चढ़ रहे थे, तभी अचानक भीषण ब्लास्ट हो गया. यह धमाका इतना जोरदार था कि दो लोगों के चीथड़े उड़ गए. शव रोड पर जा गिरे थे.
इस घटना में दुकान मालिक राजेंद्र देवपुरा और एक मजदूर की मौत हो गई. जिस दुकान में ये धमाका हुआ, उसके सामने ही एक दुकान में लगे सीसीटीवी में ये घटना कैद हुई है. इस वीडियो में दो लोगों के सामान ले जाने से लेकर ब्लास्ट होने की पूरी तस्वीर सामने आई है.
यहां देखें Video
उदयपुर में सवीना सब्सिडी सेंटर पर एक बंदूक की दुकान में ये ब्लास्ट हुआ है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दुकान में कट्टे में भरे बारूद को ऊपर ले जाते समय धमाका हुआ. ये धमाका इतना तेज था कि खिड़की और दरवाजों के परखच्चे उड़ गए. धमाके के चलते आसपास 500 मीटर के दायरे तक आवाज सुनाई दी.
एसपी योगेश गोयल ने कहा कि राजेन्द्र देवपुरा एंड कंपनी की बिल्डिंग में यह हादसा हुआ. दुकान का मालिक राजेंद्र बंदूक खरीदने-बेचने और बनाने का काम करता था. दोपहर 2:30 राजेंद्र अपने एक मजदूर के साथ काम कर रहे थे. इसी दौरान तेज धमाका हुआ और खिड़की दरवाजे उखड़ कर सड़क पर जा गिरे.
एक का शव सीढ़ियों पर तो दूसरे का सड़क पर मिला
धमाके के बाद एक व्यक्ति का शव सीढ़ियों पर मिला तो दूसरे का शव सड़क पर था. पुलिस जब सूचना के बाद मौके पर पहुंची तो शव क्षत-विक्षत अवस्था में पड़े मिले. इस दौरान मौके पर आईजी अजयपाल लांबा, एसपी योगेश गोयल और DSP छगन पुरोहित भी पहुंचे. धमाके की आवाज आसपास के इलाकों तक पहुंची. ऐसे में बाहर लोगों की भीड़ जुट गई. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर एमबी हॉस्पिटल मॉर्च्युरी में पहुंचाए.
स्थानीय लोगों के मुताबिक, दुकान में बंदूक बनाने का काम होता था. ऐसे में यहां बारूद भी उपयोग में लिया जाता था. एसपी का कहना है कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है कि ब्लास्ट बिजली गिरने से हुआ या फिर शॉर्ट सर्किट से आग लगने पर, इन सभी वजहों की तलाश की जा रही है.