राजस्थान के धौलपुर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक गुरुकुल में रह रहे दो छात्रों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पुलिस ने प्रारंभिक जांच में सर्पदंश (सांप के काटने) की आशंका जताई है. हालांकि, अंतिम पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी.
मृतकों की पहचान 15 वर्षीय अमित और 12 वर्षीय विवेक के रूप में हुई है. दोनों छात्र हाल ही में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित जनेऊ संस्कार समारोह में शामिल हुए थे और तभी से गुरुकुल में रहकर आचार्य से शिक्षा प्राप्त कर रहे थे. रविवार सुबह दोनों ने अचानक पेट दर्द और मतली की शिकायत की.
यह भी पढ़ें: धौलपुर में सांप्रदायिक तनाव की कोशिश नाकाम, मुहर्रम-अखंड रामायण के बीच माइक विवाद को पुलिस ने कराया शांत
गुरुकुल के प्रमुख स्वामी शिवानंद महाराज ने बताया कि दोनों छात्रों की तबीयत बिगड़ने पर तुरंत परिजनों को सूचना दी गई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग की एक टीम ने गुरुकुल परिसर की तलाशी ली और वहां से एक विषैला सांप बरामद किया. इससे सर्पदंश की आशंका और भी प्रबल हो गई है.
मामले में पुलिस ने कही ये बात
थाना प्रभारी (SHO) हरिनारायण मीणा ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला सर्पदंश का प्रतीत होता है, लेकिन सच्चाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आएगी. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हर पहलू की गहन जांच की जा रही है.