scorecardresearch
 

Alwar: चोरों के निशाने पर हैं भगवान! चमत्कारी महादेव मंदिर पर तीसरी बार धावा, CCTV में कैद हुई घटना

राजस्थान के अलवर में चमत्कारी महादेव मंदिर पर तीसरी बार चोरों ने धावा बोल दिया. लाल डिग्गी स्थित मंदिर में बीती रात दो चोर चोरी करने पहुंचे, मगर ताला नहीं तोड़ पाए. उनकी करतूतें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं. इससे पहले मंदिर से दान पात्र और भगवान के मुकुट चोरी हो चुके हैं. पुलिस फुटेज के आधार पर जांच कर रही है.

Advertisement
X
पहले मंदिर से दान पात्र और भगवान के मुकुट चोरी हो चुके हैं. (Photo: Screengrab)
पहले मंदिर से दान पात्र और भगवान के मुकुट चोरी हो चुके हैं. (Photo: Screengrab)

राजस्थान का अलवर जिला एक बार फिर अपराध की वजह से सुर्खियों में है. कभी ऑनलाइन ठगी तो कभी लूट. अलवर अब चोरी की घटनाओं के लिए भी कुख्यात हो गया है. इस बार चोरों के निशाने पर भगवान का घर आ गया. शहर के बीचोंबीच लाल डिग्गी स्थित पुराने आरटीओ ऑफिस चौराहे पर स्थित चमत्कारी महादेव मंदिर में बीती रात चोरों ने तीसरी बार चोरी का प्रयास किया. हालांकि इस बार वे ताला तोड़ने में सफल नहीं हो पाए, लेकिन उनकी पूरी करतूत मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

दरअसल, आर्मी हॉस्पिटल के पास स्थित यह प्राचीन मंदिर आसपास के लोगों की आस्था का केंद्र है. मंदिर का संचालन स्थानीय भक्तों द्वारा किया जाता है. मंदिर की देखरेख करने वाले प्रमोद सैनी ने बताया कि एक महीने के भीतर यह तीसरी वारदात है. इससे पहले चोर मंदिर से दान पात्र, भगवान के चांदी के मुकुट, तांबे के बर्तन और पूजा सामग्री चोरी कर ले गए थे. बार-बार हो रही घटनाओं से परेशान होकर श्रद्धालुओं ने मंदिर में सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे, लेकिन चोरी की कोशिशें फिर भी नहीं थमीं.

यह भी पढ़ें: अलवर: मजदूरी के पैसे मांगने गया मजदूर को बंधक बनाकर पीटा, ठेकेदार ने पत्नी के साथ भी की बदसलूकी, Video

बीती रात दो चोर मंदिर में पहुंचे और ताले को तोड़ने की कोशिश करने लगे. कैमरे में देखा गया कि दोनों आरोपी लंबे समय तक मंदिर परिसर में घूमते रहे और मौका तलाशते रहे. जब ताला नहीं टूटा तो वे वहां से भाग खड़े हुए. इस घटना के बाद मंदिर समिति ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मंदिर शहर के मुख्य मार्ग पर स्थित है, जहां दिनभर लोगों की भीड़ लगी रहती है. बस स्टैंड की बसे भी मंदिर के सामने से गुजरती हैं, ऐसे में इतनी भीड़भाड़ वाले इलाके में लगातार चोरी की घटनाएं होना सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करता है.

Advertisement

देखें वीडियो...

प्रमोद सैनी ने कहा, यह मंदिर बहुत पुराना है और लोगों की श्रद्धा से जुड़ा है. रात में भी सड़क पर आवाजाही रहती है. फिर भी चोर इतने निडर होकर मंदिर में घुस जाते हैं. यह शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाता है. पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. स्थानीय लोगों ने मांग की है कि मंदिर परिसर में रात के समय गश्त बढ़ाई जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके.

---- समाप्त ----
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement