scorecardresearch
 

राजस्थान में आज मिले 7 और कोरोना पॉजिटिव, इस साल अब तक कुल 39 संक्रमित

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, 2025 में अब तक कुल 39 कोविड मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमें सबसे अधिक 17 केस अकेले जयपुर जिले से दर्ज किए गए हैं. जयपुर के बाद जोधपुर में 6, उदयपुर में 4, डीडवाना में 3, अजमेर व बीकानेर में 2-2, जबकि बालोतरा, दौसा, फालोदी, सवाई माधोपुर और अन्य क्षेत्रों में एक-एक मरीज मिले हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

राजस्थान में कोरोना संक्रमण एक बार फिर दस्तक दे रहा है. बुधवार को प्रदेशभर में कोविड के 7 नए केस सामने आए, जिनमें से पांच मरीज जयपुर से हैं. इससे 2025 में कुल संक्रमितों की संख्या 39 तक पहुंच गई है, जबकि एक मरीज की मौत भी हो चुकी है.

कहां से-कितने मरीज?

आज जिन मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई, उनमें AIIMS जोधपुर से 2, SMS मेडिकल कॉलेज जयपुर से 2, RUHS, रिलायबल और जयपुरिया अस्पताल जयपुर से एक-एक मरीज शामिल हैं. इन नए मरीजों में 16 साल का युवक बालोतरा से, 31 वर्षीय महिला बीकानेर से, 5 वर्षीय बालक दौसा से और जयपुर के चार निवासी जिनमें 51, 38, 40 वर्षीय पुरुष और 24 वर्षीय युवती शामिल हैं.

2025 में मिले अब तक कुल 39 कोविड मरीज

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, 2025 में अब तक कुल 39 कोविड मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमें सबसे अधिक 17 केस अकेले जयपुर जिले से दर्ज किए गए हैं. जयपुर के बाद जोधपुर में 6, उदयपुर में 4, डीडवाना में 3, अजमेर व बीकानेर में 2-2, जबकि बालोतरा, दौसा, फालोदी, सवाई माधोपुर और अन्य क्षेत्रों में एक-एक मरीज मिले हैं.

Advertisement

स्वास्थ्य विभाग ने आमजन से सतर्कता बरतने की अपील की है. विभाग का कहना है कि अगर किसी में हल्के लक्षण भी नजर आएं तो तुरंत कोविड जांच कराएं और संक्रमण से बचाव के सभी उपाय अपनाएं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement