scorecardresearch
 

राजस्थान: बालकनाथ योगी सीएम और 2 डिप्टी सीएम... BJP के लेटरहेड पर वायरल हो रही ये फर्जी चिट्ठी

राजस्थान में अभी सीएम के नाम का ऐलान नहीं हुआ है. इस बीच सोशल मीडिया पर फर्जी लिस्ट वायरल हो रही हैं. बीजेपी ने अब इसका खंडन किया है.

Advertisement
X
सीएम की रेस में तिजारा के विधायक बालकनाथ भी हैं
सीएम की रेस में तिजारा के विधायक बालकनाथ भी हैं

राजस्थान में विधानसभा चुनाव हो चुके हैं. नतीजे भी आ गए हैं, जिसमें बीजेपी को बंपर जीत मिली है. अब सबकी नजर इसपर है कि राज्य का मुख्यमंत्री कौन बनेगा. इसपर बीजेपी में अभी मंथन जारी है लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ फर्जी चीजें भी चल रही हैं. अब बीजेपी की तरफ से खुद इसका खंडन किया गया है.

सोशल मीडिया पर एक लेटर वायरल हो रहा है. इसमें दावा किया गया है कि इसको बीजेपी की तरफ से जारी किया गया है. इसमें लिखा है कि राजस्थान में सीएम के साथ दो डिप्टी सीएम होंगे. यहां सीएम के रूप में विधायक बालकनाथ, वहीं डिप्टी सीएम के रूप में किराड़ी लाल मीणा और दिया कुमारी का नाम शामिल है.

लेकिन अब राजस्थान बीजेपी की तरफ से इसे फर्जी बताया गया है. इसके लिए उनके ट्विटर हैंडल से ट्वीट भी किया गया है.

मुख्यमंत्री को लेकर बीजेपी का मंथन तेज

पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में BJP ने तीन राज्यों में जीत दर्ज की है. इसमें छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश शामिल है. पांचों राज्यों में पार्टी बिना सीएम फेस के उतरी थी. ऐसे में अब मुख्यमंत्री कौन होगा, इसको लेकर मंथन तेज है.

Advertisement

बुधवार को पीएम निवास पर करीब चार घंटे मीटिंग हुई थी. आज बुधवार को भी गृहमंत्री अमित शाह पीएम निवास पहुंचे थे. यह दूसरे दौर की बैठक थी. माना जा रहा है कि इसमें तीनों राज्यों के सीएम उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई है.

सीएम पोस्ट के कई दावेदार

राजस्थान में मुख्यमंत्री के कई दावेदार हैं. इसमें वसुंधरा राजे के साथ ओबीसी चेहरे अश्विनी वैष्णव, बाबा बालक नाथ आगे हैं. राजस्थान में अगर बीजेपी ने पुराने नेता को चुनना चाहा तो अर्जुन राम मेघवाल, किरोड़ी लाल मीणा को कमान मिल सकती है. 

यूपी में जैसे हारकर भी केशव प्रसाद और उत्तराखंड में जैसे हारने के बावजूद पुष्कर धामी बनाए गए, ये फॉर्मूला चला तो राजस्थान में राजेंद्र राठौड़ और सतीश पुनिया भी खारिज नहीं किए गए हैं. गजेंद्र सिंह शेखावत का नाम भी चर्चा में है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement