scorecardresearch
 

टापू पर 48 दिन से फंसे सैकड़ों बंदर, ग्रामीण नाव से हर रोज पहुंचा रहे 100 किलो खाद्य सामग्री, Video

राजस्थान के पाली जिले में एक पहाड़ी पानी से घिर गई है. इस पहाड़ी पर सैकड़ों की संख्या में बंदर फंस गए हैं. बंदरों के खाने के लिए पहाड़ी पर पेड़ों की पत्तियां भी खत्म हो गई हैं. जब लोगों को पता चला तो नाव से वहां तक बंदरों के लिए खाद्य सामग्री ले गए.

Advertisement
X
पानी के बीच 48 दिन से फंसे सैकड़ों बंदर.
पानी के बीच 48 दिन से फंसे सैकड़ों बंदर.

राजस्थान के पाली पश्चिमी में एक पहाड़ी पर सैकड़ों बंदर पानी के बीच फंसे हुए हैं. बंदरों के खाने के लिए ग्रामीण नाव से हर रोड 100 किलो खाद्य सामग्री पहुंचा रहे हैं. दरअसल, जहां बंदर फंसे हैं, वहां उनके खाने के लिए कुछ नहीं बचा है. जब गांव वालों को पता चला तो उन्होंने नाव से वहां पहुंचकर बंदरों के लिए भोजन की व्यवस्था की. 

जानकारी के अनुसार, जवाई बांध के मोरी ग्राम एरिया के डूब क्षेत्र में स्थित पहाड़ी पर देवगिरी माताजी मंदिर है. यहां पहाड़ी पर भोजन की तलाश में सैकड़ों बंदरों की टोली पहुंची थी. पहाड़ी के चारों तरफ जवाई का पानी आ जाने की वजह से बंदर वहां फंस गए. वहां से लौटने के रास्ते में पानी भरा हुआ है. वहां बंदरों के खाने के लिए पहाड़ी पर पेड़ों की पत्तियां तक नहीं बची हैं.

यहां देखें वीडियो

जब लोगों को इस बारे में पता चला तो आपसी सहयोग से नाव में बैठकर पहाड़ी तक पहुंचे और बंदरों के लिए खाद्य सामग्री की व्यवस्था की. समाज के लोग नाव से हर रोज खाद्य सामग्री लेकर वहां पहुंच रहे हैं.

पहाड़ी के आसपास 30 से 35 फीट तक भरा है पानी

बता दें कि जवाई बांध डूब क्षेत्र के सेणा और जीवदा गांव के बीच स्थित देवगिरी पहाड़ी पानी से चारों तरफ से घिर जाती है. यहां वर्तमान में 30-35 फीट पानी पहाड़ी के चारों तरफ भरा हुआ है. ऐसे में भोजन की तलाश में पहुंचे सैकड़ों बंदर पहाड़ी पर फंसे हुए हैं.

Advertisement

पानी के बीच 48 दिन से फंसे सैकड़ों बंदर, ग्रामीण हर रोज पहुंचा रहे 100 किलो खाद्य सामग्री

इतनी संख्या में बंदरों के लिए पेड़ों की पत्तियां भी खत्म हो गई हैं. पहाड़ी पर फंसे बंदरों के लिए भोजन की व्यवस्था लोग कर रहे हैं. सेणा जीवदा वन्य जीव संस्था के पदाधिकारी व अन्य वन्यजीव प्रेमी नाव से पहाड़ी तक बंदरों के लिए खाद्य सामग्री लेकर जाते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement