राजस्थान में रेल यात्रियों को जल्द ही तेज गति वाली ट्रेन का सफर मिलने वाला है. उत्तर पश्चिम रेलवे ने ट्रेनों की रफ्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटे तक बढ़ाने की तैयारी कर ली है. इसके तहत रेलवे ट्रैक के दोनों तरफ 5 से 6 फीट ऊंची फेंसिंग की जा रही है ताकि ट्रैक को सुरक्षित बनाया जा सके. अभी तक 500 किलोमीटर ट्रैक पर फेंसिंग का काम पूरा हो चुका है और बाकी ट्रैक पर भी तेजी से काम चल रहा है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि जयपुर-दिल्ली, जयपुर-जोधपुर, जयपुर-उदयपुर और जयपुर-पालनपुर-अहमदाबाद रेल मार्गों पर फेंसिंग का काम किया जा रहा है. इस फेंसिंग के पूरा होने के बाद ट्रेनों की रफ्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटे तक बढ़ाई जा सकेगी. इससे न केवल ट्रेनों की गति बढ़ेगी, बल्कि आवारा जानवरों और संदिग्ध वस्तुओं के कारण होने वाले हादसे भी कम होंगे.
160 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इस कदम से दिल्ली-जयपुर जैसे मार्गों पर यात्रा का समय भी कम होगा. फिलहाल इस मार्ग पर ट्रेनों की अधिकतम गति 130 किलोमीटर प्रति घंटा है, लेकिन फेंसिंग के बाद यह गति 160 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच जाएगी.
रेलवे ट्रेक पर फेंसिंग का काम जारी है
पिछले कुछ समय से रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध सामान जैसे सीमेंट के ब्लॉक और गैस सिलेंडर मिलने की घटनाएं भी सामने आई हैं, जिनसे हादसे का खतरा बढ़ता है, फेंसिंग के पूरा होने से ऐसे सामानों को ट्रैक पर रखना मुश्किल हो जाएगा. रेलवे की इस पहल से न केवल ट्रेनों की गति बढ़ेगी, बल्कि यात्री सफर भी पहले से ज्यादा सुरक्षित और आरामदायक होगा.