scorecardresearch
 

राजस्थान: BJP की सस्पेंड विधायक के पति को मथुरा गेट पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर लिया, लोगों से ठगी का केस

पूर्व विधायक बीएल कुशवाहा ने एक कंपनी खोली थी, जिसमें काफी गबन हुआ था और लोगों के रुपये ठगे गए थे. इसी मामले में बीएल कुशवाह काफी समय से जेल में बंद हैं. अब मथुरा गेट थाना पुलिस ने उन्हें प्रोडक्शन वारंट पर लिया है.

Advertisement
X
धौलपुर के पूर्व विधायक बीएल कुशवाह.
धौलपुर के पूर्व विधायक बीएल कुशवाह.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शोभारानी कुशवाह के पति हैं बीएल कुशवाह
  • शोभारानी को हाल ही में बीजेपी ने किया सस्पेंड

राजस्थान के भरतपुर में धौलपुर से पूर्व विधायक बीएल कुशवाह को रियल स्टेट कंपनी में गबन करने के मामले में मथुरा गेट थाना पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर लिया है. बीएल कुशवाह बीजेपी की सस्पेंड विधायक शोभारानी कुशवाह के पति हैं. हाल ही में राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के आरोप में शोभारानी को पार्टी ने सस्पेंड किया है.

जबकि उनके पति बीएल कुशवाह धौलपुर से 2013 में बसपा के टिकट पर विधायक रह चुके हैं.

रियल स्टेट कंपनी में हुए गबन के मामले में पुलिस ने बीएल कुशवाह को गिरफ्तार कर लिया था, जिसके बाद धौलपुर सीट पर 2017 में उपचुनाव हुआ था. उस उपचुनाव में बीएल कुशवाह की पत्नी शोभारानी कुशवाह भाजपा के टिकट से विधायक चुनी गई थीं.

जानकारी के मुताबिक, शोभारानी कुशवाह के पति और पूर्व विधायक बीएल कुशवाहा ने रियल स्टेट नामक एक कंपनी खोली थी, जिसमें काफी गबन हुआ था और लोगों के रुपये ठगे गए थे. इस मामले को लेकर धौलपुर और भरतपुर सहित कई जिलों में लोगों ने पूर्व विधायक बीएल कुशवाह के खिलाफ रुपए ठगने की शिकायत दर्ज कराई थी.

बीएल कुशवाह काफी समय से जेल में बंद हैं. स्टेशन इंचार्ज रामनाथ गुर्जर ने बताया कि मथुरा गेट थाना पुलिस ने उन्हें प्रोडक्शन वारंट पर लिया है. बता दें कि जो जेल पहले से ही जेल में होते हैं उनकी पेशी के लिए प्रोडक्शन वारंड जारी किया जाता है.

Advertisement
Advertisement