scorecardresearch
 

चंबल के बीहड़ों में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, इलाके में दहशत

राजस्थान के धौलपुर में चंबल के बीहड़ों में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला है. इस बात की खबर लगते ही इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. जेब में मिले आधार कार्ड से युवक की पहचान की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
बीहड़ों में पेड़ से लटका मिला शव.
बीहड़ों में पेड़ से लटका मिला शव.

राजस्थान के धौलपुर में चंबल नदी के पास बीहड़ों में एक 35 वर्षीय युवक का शव पेड़ से लटका मिला है. इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. शव की सूचना पर एसएचओ अनिल जसोरिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. शव को उतरवा कर तलाशी ली तो जेब से आधार कार्ड से पहचान की गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दे दी है. पुलिस कार्रवाई में जुटी है.

जानकारी के अनुसार, कोतवाली थाना इलाके की टाउन पुलिस चौकी प्रभारी वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि मंगलवार को चंबल नदी के पास बीहड़ों में खेती करने वाले रहे एक ग्रामीण रामसेवक ने पुलिस को सूचना दी कि उनके खेत में पेड़ पर एक युवक का शव लटका हुआ है. सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची.

जेब से मिले आधार कार्ड से हुई युवक की पहचान

पुलिस ने बताया कि तलाशी के दौरान युवक की जेब से आधार कार्ड मिला, इससे उसकी पहचान 35 वर्षीय मनोज पुत्र हाकिम निवासी धौलपुर के रूप में हुई है. मृतक के परिजनों पुलिस ने खबर दे दी है. पुलिस ने युवक के शव को पेड़ से उतारकर जिला अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है. इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मृतक युवक के परिजनों की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
Advertisement