राजस्थान के अलवर जिले में आयोजित राज्य स्तरीय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में डमी कैंडिडेट पकड़े जाने से खेल जगत में हड़कंप मच गया. यह घटना अलवर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में सुबह आयोजित 10 किलोमीटर की दौड़ के दौरान सामने आई. जांच में पता चला कि सेना का जवान सुनील, खिलाड़ी ऋषि कपूर की जगह प्रतियोगिता में दौड़ रहा था.
राज्य स्तरीय क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में जयपुर, चूरू, श्रीगंगानगर, कोटा, बाड़मेर, उदयपुर, जोधपुर, भीलवाड़ा, जालौर, सिरोही, पाली, धौलपुर, हनुमानगढ़ सहित प्रदेश के सभी जिलों से खिलाड़ी शामिल हुए थे. प्रतियोगिता में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सभी खिलाड़ियों को चेस्ट नंबर जारी किए गए थे.
राज्य स्तरीय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में डमी कैंडिडेट
10 किलोमीटर की दौड़ में सुनील पांचवें स्थान पर आया था. हालांकि दौड़ पूरी होने के बाद अन्य खिलाड़ियों को उस पर संदेह हुआ. खिलाड़ियों की शिकायत के बाद आयोजकों ने जांच शुरू की. जांच में सामने आया कि सुनील डमी कैंडिडेट है और असली खिलाड़ी ऋषि कपूर की जगह दौड़ में शामिल हुआ था.
एथलीट कोच सुरेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि दूसरे खिलाड़ी की शिकायत पर जांच की गई, जिसमें डमी कैंडिडेट का मामला सामने आया. इसके बाद सुनील को दौड़ से बाहर कर दिया गया और जिस खिलाड़ी की जगह वह दौड़ा था उसे डिसक्वालीफाई कर दिया गया.
10 KM की दौड़ में सुनील पांचवें स्थान पर आया
जिला एथलेटिक संघ के संयुक्त सचिव सुरेंद्र कुमार गुर्जर ने बताया कि राजस्थान स्टेट क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप की 10 किलोमीटर दौड़ में एक सेना के जवान को डमी कैंडिडेट के रूप में पकड़ा गया है. मामले की जांच की जा रही है और उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी गई है. डमी कैंडिडेट पकड़े जाने के बाद प्रतियोगिता स्थल पर अफरा तफरी मच गई और दौड़ को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा. प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए झारखंड के रांची जाएंगे.