scorecardresearch
 

राजस्थान: अजमेर में एक घंटे की मूसलधार बारिश से हाहाकार, बैंक की दीवार गिरने से एक की मौत, मानसून से पहले की तैयारियों की खुली पोल

अजमेर में आज दो घंटे की मूसलाधार बारिश ने शहर को में तहस-नहस कर दिया. जलभराव से आगरा गेट, कचहरी रोड, वैशाली नगर सहित कई व्यस्त रास्ते तालाब में तब्दील हो गए. कलेक्ट्रेट के सामने भारतीय स्टेट बैंक की पुरानी दीवार गिरने से एक युवक की मौत हो गई.

Advertisement
X
बारिश ने अजमेर में मचाई तबाही
बारिश ने अजमेर में मचाई तबाही

राजस्थान अजमेर में आज हुई महज दो घंटे की मूसलाधार बारिश ने पूरे शहर को अस्त-व्यस्त कर दिया. इस तेज बारिश ने जहां एक ओर नगर निगम और जिला प्रशासन की मानसून पूर्व तैयारियों के दावों की पोल खोल दी, वहीं दूसरी ओर एक दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की जान ले ली और कई अन्य को घायल कर दिया. कुछ ही देर की बारिश में शहर की सड़कें दरिया बन गईं और निचली बस्तियों के घरों में पानी भर गया, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ.

मानसून से पहले की तैयारियों की खुली पोल

तेज बारिश ने देखते ही देखते अजमेर शहर को पानी-पानी कर दिया. नगर निगम द्वारा मानसून से पहले नालों की सफाई और जल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त करने के बड़े-बड़े दावे किए गए थे, लेकिन बारिश ने इन सभी दावों की सच्चाई उजागर कर दी. पानी की उचित निकासी न होने के कारण शहर के कई प्रमुख मार्ग लबालब भर गए. आगरा गेट, कचहरी रोड, वैशाली नगर, नया बाजार और अन्य व्यस्त सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं, जिससे वाहनों का आवागमन ठप पड़ गया और लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.

निचली बस्तियों में भरा पानी, घरों में घुसा सैलाब

बारिश का सबसे ज्यादा कहर शहर की निचली बस्तियों पर टूटा. नगरा, श्रीनगर रोड और केसरगंज सहित कई इलाकों के घरों में बारिश का पानी घुस गया. घरों में पानी भरने से लोगों का घरेलू सामान बर्बाद हो गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: ग्वालियर के 'गुफा रोड' की कहानी... ₹18 करोड़ के प्रोजेक्ट की बारिश ने उड़ाई धज्जियां, 8 बार धंसी

बैंक की दीवार गिरने से युवक की मौत

अग्निशमन विभाग के फायर फाइटर त्रिलोक सिंह के अनुसार, बारिश के कहर के बीच सबसे भयावह घटना कलेक्ट्रेट के सामने रिवेन्यू बोर्ड मार्ग पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की दीवार गिरने की हुई. तेज बारिश के कारण बैंक परिसर की पुरानी दीवार अचानक भरभराकर गिर गई. दीवार गिरने के समय सड़क से गुजर रहे कई लोग इसकी चपेट में आ गए. इस हादसे में एक युवक की मौत भी हो गई.

इनपुट: चंद्रशेखर

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement