हनीमून हत्याकांड में आरोपियों ने कथित तौर पर अपना जुर्म कबूल कर लिया है, शिलांग पुलिस जांच कर रही है. मृतक राजा की माँ ने कहा, 'धक्का दे देती तो मेरा बेटा है ना, फिर भी बच जाता.' आरोपी राज़ की माँ का दावा है कि उनका बेटा निर्दोष है, जबकि राज़ और सोनम के रिश्ते और हत्याकांड में राज़ की भूमिका पर सस्पेंस बना हुआ है.