पंजाब में जल प्रलय का कहर जारी है, जहाँ 10 से 12 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. भाखड़ा और गोविंद सागर बांधों के गेट खोलने पड़े हैं, जिससे नए इलाकों में भी बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. फसलों, मकानों और पशुओं को भारी नुकसान हुआ है. कपूरथला में एसडीआरएफ की टीमें 22 दिनों से बचाव कार्य में लगी हैं और 357 लोगों को बचाया है. अमृतसर के सीमावर्ती गांवों में रावी नदी के कारण भारी तबाही हुई है, जहाँ सेना के ट्रक भी पानी में डूब गए थे.