तहव्वुर राणा से एनआईए ताबड़तोड़ सवाल कर रही है. जहां उसकी आतंक की किताब का पूरा हिसाब लिया जा रहा है. आखिर राणा की स्लीपर सेल में कौन था? राणा ने भारत में रेकी कैसे की? ऐसे तमाम सवाल है जिसे लेकर बड़े खुलासे होने हैं. अब NIA ने एक 'प्लान-B' तैयार किया है. क्या है वो प्लान? देखें विशेष.