पिछले 12 दिनों से देशभर के डॉग लवर्स टेंशन में चल रहे थे. धरना प्रदर्शन कर रहे थे. लेकिन आज उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने ही राहत दे दी. सुप्रीम कोर्ट ने अपने ही फैसले पर रोक लगा दी. और कुछ शर्तों के साथ कुत्तों को आजाद कर दिया. लेकिन अदालत के आज के फैसले से भी डॉग लवर्स खुश नहीं हैं, उन्हें लग रहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने कुछ कंडीशन जो लगा दी हैं, उनसे कुत्तों की परेशानियां और ज्यादा बढ़ने वाली हैं. देखें विशेष.