scorecardresearch
 
Advertisement

विशेष: यूपी का हेल्थ सिस्टम खस्ताहाल है...

विशेष: यूपी का हेल्थ सिस्टम खस्ताहाल है...

देश का सिस्टम फेल है. आज हम यह बात कह रहे हैं तो आपको गोरखपुर हादसे को याद करना होगा. बीस दिन पहले ऑक्सीजन की कमी से मारे गए बच्चों को लेकर सिस्टम ने कोई सबक नहीं सीखा कि बीते 72 घंटे में 63 बच्चे फिर मर गए. लेकिन मुद्दा सिर्फ गोरखपुर हादसा नहीं है. मुद्दा यह है कि यूपी का पूरा हेल्थ सिस्टम ही खस्ताहाल है, जहां कब कोई कैसे मर जाए-इसकी गारंटी कोई नहीं ले सकता. अगस्त 2017 में अब तक 290 बच्चों की मौत हो चुकी है. काश कि गोरखपुर और आसपास रहने वाले लोगों के कैंलेडर में अगस्त का महीना ही नहीं आता, क्योंकि सरकार और सिस्टम के बूते का नहीं है कि वो अगस्त के महीने में बढ़ते इंसेफ्लाइटिस के कहर को काबू में कर सके. सरकार-प्रशासन और सिस्टम को अब आदत पड़ गई है सच्चाई से आंख चुराने की. सरकार प्रशासन और सिस्टम को अब आदत पड़ गई है झूठ बोलने की. सरकार प्रशासन और सिस्टम अब इस कदर बेशर्म हो चुके हैं कि उन्हें बच्चों की लगातार होती मौतें फकत आंकड़ा लगती हैं. देखिए विशेष...

Advertisement
Advertisement