NEET UG विवाद पर आज यानी गुरुवार सुप्रीम कोर्ट में पेपर लीक, सीबीआई रिपोर्ट, IIT मद्रास की रिपोर्ट, पेपर में गडबड़ी की टाइमलाइन समेत कई मुद्दो पर बहस हुई. इससे अलावा NEET पेपर लीक मामले में सीबीआई ने पटना एम्स के चार डॉक्टरों करन जैन, कुमार शानू, राहुल आनंद और चन्दन सिंह को गिरफ्तार किया है.