राहुल महाजन की शादी हो गई. वो रिएलिटी शो में डिंपी को दुल्हनिया बनाकर अपने घर ले गए. फरीदाबाद की निकुंज मलिक भी राहुल की दुल्हन बनने की दावेदार थीं और अब आखिरी बाज़ी हारने के बाद वो चैन की बंसी बजा रही हैं कि चलो, राहुल से शादी करने से बच गईं. निकुंज तो अब राहुल का नाम सुनते ही बोल पड़ती हैं- ना बाबा ना.