देश के सैकड़ों मंदिरों में बैठे भगवान अदालती कठघरे में खड़े हैं. कहीं मंदिर बनाने का हक तो कहीं चढ़ावे में हिस्सेदारी तो कहीं मंदिर की जमीन पर कब्जा. अदालतें हाजिर हो भगवान का समन जारी कर रही हैं और वकील लड़ रहे हैं मुकदमा.