बात मुंबई के समंदर पर फैले काले जहर की. बड़ा सवाल ये है कि कब पाया जाएगा इस काले जहर पर काबू. बताया जा रहा है कि दुर्घटना की जगह से 12 समुद्री मील के दायरे में तेल का फैलाव नजर आ रहा है. ये अभी मुंबई के समुद्री तट से करीब 9 नौटिकल माइल दूर रह गया है.