इतवार की छुट्टी, फिर भी मुंबई के जुहू और चौपाटी पर जाने वालों को निराशा होगी. क्योकि मुंबई के समंदर से तेल का रिसाव शुरु हो गया है. वहां समुद्री किनारों पर तेल फैलने लगा है. खबर आ रही है कि ये रिसाव समुद्र में डूबे व्यापारिक जहाज एमवी रॉक से रिसकर निकल रही है.