टी-20 वर्ल्डकप में भारत रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान में उतर गया है जहां टॉस हारते हुए भारत को एक बार फिर से बल्लेबाजी मिल गई है. भारत की टीम टी-20 वर्ल्डकप में ग्रुप-2 का हिस्सा है, अभी इस ग्रुप में पाकिस्तान ने सबसे ज्यादा 3 मैच खेले हैं और तीनों ही जीते हैं. ऐसे में पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय ही है, ऐसे में अब लड़ाई दूसरी टीम के लिए है. अगर भारत आज के मैच में जीत जाता है, इसके बाद आने वाले सभी मैच जीतता है तो वह सेमीफाइनल में पहुंच पाएगा. लेकिन अगर आज न्यूजीलैंड की टीम जीत जाती है और बाद में भारत अपने आने वाले सभी मैच जीतता है, तब सबकुछ नेट-रनरेट पर निर्भर करेगा. क्योंकि मुश्किल ये भी होगी कि भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने मैच को दस विकेट से गंवाया था, ऐसे में उसका नेट रनरेट काफी कम है. देखें ये एपिसोड.