तिहाड़ जेल में बंद केजरीवाल के मंत्री सत्येंद्र जैन का एक वीडियो सामने आया है. जिस पर विवाद और आरोपबाजी शुरू हो गई है. वीडियो में जैन मसाज कराते दिख रहे है. बीजेपी की ओर से जारी इस वीडियो में सत्येंद्र जैन वीडियो में फुट मसाज, बॉडी मसाज और हेड मसाज लेते नज़र आ रहे हैं. मनीष सिसोदिया ने कहा कि इलाज का हिस्सा है.
The first video of Kejriwal's minister Satyendar Jain who is lodged in Tihar Jail has surfaced. In this video released by BJP, Satyendar Jain is seen taking foot massage, body massage and head massage.