मानसून ने मुंबई के कई इलाकों में उत्पात मचाया हुआ है. गली, मोहल्ले से लेकर बाजार तक मुंबई में सब डूब गया है. कई जगहों पर घरों में पानी घुस गया है. मुंबई से नागपुर तक, बारिश जानलेवा हो गई है. कहीं गिरी बालकनी गिर गई है तो कहीं अचानक उफान आ गया है.