बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. चुनावी साल में बिहार पुलिस के मुस्तैदी के दावों के बावजूद हत्याओं का सिलसिला जारी है. पटना में वेटनरी डॉक्टर की हत्या हुई, नालंदा में नर्स की हत्या के बाद सनसनी फैली. बेगूसराय और सीतामढ़ी में भी हत्याओं की खबरें हैं. सीतामढ़ी में दिनदहाड़े व्यवसायी पुंटू खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई, यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई. देखें ये बुलेटिन.