जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बड़ी तबाही आई है. उत्तराखंड के धराली के बाद अब जम्मू के किश्तवाड़ में बादल फटा है. पड्डर ताशोटी इलाके में आज अचानक बादल फटा. हादसे में 13 लोगों की मौत...50 लोगों को बचाया गया.. मौके पर राहत और बचाव जारी है. NDRF की 2 टीमें मौके पर रवाना... बादल फटने से आई बाढ़ ने पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया.