23 मई को मेघालय के चेरापूंजी इलाके में राजा रघुवंशी की हत्या उसकी 12 दिन पुरानी पत्नी सोनम और तीन साथियों ने कर दी. हत्या से ठीक पहले राजा और सोनम एक यूट्यूबर के कैमरे में ट्रैकिंग के दौरान कैद हुए थे, जो राजा की अंतिम तस्वीरों में से एक है.