एमपी के इंदौर में सिविल जज की तैयारी कर रही अर्चना अपने घर कटनी जाने के लिए ट्रेन में सवार हुई थी. इंदौर से भोपाल तक का सफर सामान्य रहा, लेकिन नर्मदापुरम के आसपास उसका मोबाइल फोन बंद हो गया और वह चलती ट्रेन से रहस्यमयी तरीके से गायब हो गई. देखें वारदात.