कोरोना संक्रमण काल में लॉकडाउऩ के दौरान 40 दिन तक जिस तरह हमने कोरोना से जंग लड़ी, पूरी दुनिया उसकी कायल हो गई. लेकिन कल से जिस तरह सड़कों पर भीड़ बढ़ी है, जिस तरह शराब की दुकानों पर सोशल मीडिया की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, वो चिंता में डालने वाली हैं. क्योंकि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है. डर है कि 40 दिन की मेहनत पर कहीं पानी ना फिर जाए.