अमृतसर में रावन दहन पर भीषण रेल हादसा हुआ. अमृतसर से करीब 3 किलोमीटर दूर रावण दहन के दौरान ट्रेन से कटकर 50 से ज्यादा लोगों की जान चली गई. जोड़ा फाटक रेलवे ट्रैक के पास रावण दहन पर भारी तादाद में लोग इकट्ठा थे. इस बीच ट्रैक पर ट्रेन आ गई जिसकी चपेट में आकर कई लोगों की जान चली गई.
More than 50 people dead after a train ran into people watching Dussehra near a train track in Amritsar.