scorecardresearch
 
Advertisement

Special Report: विदेश में राहुल के BJP पर ताबड़तोड़ हमले, देश की सियासत में आया उबाल

Special Report: विदेश में राहुल के BJP पर ताबड़तोड़ हमले, देश की सियासत में आया उबाल

राहुल गांधी की। तीन दिन के अमेरिकी दौरे पर गए, राहुल गांधी ने पिछले तीन दिन में बीजेपी और मोदी सरकार पर ताबड़तोड़ प्रहार किये हैं. राहुल ने तीसरे और दौरे के आखिरी दिन जो जो बयान दिये, उनपर भी देश में सियासत उबल रही है. अब राहुल गांधी ने ये कहकर मोदी सरकार पर अटैक किया है, कि पिछले 10 साल में लोकतंत्र कमज़ोर हुआ है.

Advertisement
Advertisement