राहुल गांधी की। तीन दिन के अमेरिकी दौरे पर गए, राहुल गांधी ने पिछले तीन दिन में बीजेपी और मोदी सरकार पर ताबड़तोड़ प्रहार किये हैं. राहुल ने तीसरे और दौरे के आखिरी दिन जो जो बयान दिये, उनपर भी देश में सियासत उबल रही है. अब राहुल गांधी ने ये कहकर मोदी सरकार पर अटैक किया है, कि पिछले 10 साल में लोकतंत्र कमज़ोर हुआ है.