हाथरस के जिस सत्संग में भगदड़ मची और 121 लोग मारे गए. उस सत्संग में प्रवचन देने वाला और लोगों को मरते, तड़पते, बिलखते छोड़कर भागने वाला बाबा, सूरज पाल उर्फ नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा फरार है. लेकिन सवाल ये है कि बाबा हाथ क्यों नहीं आ रहा है? आज आजतक की टीम ने अलग अलग शहरों में बाबा के आश्रमों पर पड़ताल की, आखिर बाबा कहां छुपा है. देखें स्पेशल रिपोर्ट.