scorecardresearch
 
Advertisement

आतंकियों के लिए काल होते हैं SWAT कमांडोज, रात के अंधेरे में भी देते हैं एंटी टेरर ऑपरेशन को अंजाम!

आतंकियों के लिए काल होते हैं SWAT कमांडोज, रात के अंधेरे में भी देते हैं एंटी टेरर ऑपरेशन को अंजाम!

दिल्ली पुलिस के स्वॉट कमांडोज हर स्थिति में चौकन्ने रहते हैं. महानगरों में आतंक के बढ़ते खतरे को देखते हुए इनका गठन किया गया. ये आतंकियों के काल हैं. खूंखार अपराधियों के यमराज हैं. अरबन वॉरफेयर के ब्लू-वॉरियर हैं. स्वॉट कमांडोज दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल का हिस्सा हैं. जिसका एक ही मकसद है, आतंकियों का खात्मा. उनके चंगुल में फंसे लोगों को बचाना. जान हथेली पर रखकर जान बचाने में इन्हें महारथ हासिल हैं. कठोर ट्रेनिंग और स्पेशल हथियार की वजह से ये दिल्ली पुलिस की सबसे एलीट फोर्स हैं. देखें खास कार्यक्रम, श्वेता सिंह के साथ.

Advertisement
Advertisement