कल यानी 23 अगस्त को जब घड़ी में शाम के 6 बजकर 4 मिनट होंगे, तब चंद्रयान 3, चांद की सतह पर लैंडिंग करेगा, पूरा देश इसी इंतज़ार में हैं. इसे लेकर भारतीय-अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने भी खुशी जाहिर की है. जब विक्रम लैंडर चांद की सतह के करीब होगा तो 15 मिनट बेहद चुनौतीपूर्ण होंगे.
The Chandrayaan-3 mission is on schedule to attempt a soft landing on the Moon on Wednesday, August 23, the Indian Space Research Organisation (Isro) said.