scorecardresearch
 
Advertisement

Bollywood: मनोरंजन के नाम पर आस्था का अपमान? सिनेमा के 'चाल-चरित्र-चेहरे' पर श्वेतपत्र!

Bollywood: मनोरंजन के नाम पर आस्था का अपमान? सिनेमा के 'चाल-चरित्र-चेहरे' पर श्वेतपत्र!

फिल्म आदिपुरुष के रिलीज होने में भले ही अभी कई महीने बाकी हैं लेकिन टीजर रिलीज होने के साथ ही विवाद भी तेज हो गया. प्रभास की इस फिल्म में उनके राम अवतार की चर्चा होने लगी है. लोग कह रहे हैं कि प्रभास श्रीराम नहीं बल्कि रावण की तरह लग रहे हैं और रावण बने सैफ अली खान तो खिलजी, या अब्दाली की तरह लग रहे हैं. विवाद गहरा होता जा रहा है और सवाल फिल्म निर्माताओं से भी होने लगे हैं कि मनोरंजन के नाम पर लोगों की आस्था का अपमान क्यों? श्वेता सिंह के साथ देखिए सिनेमा के 'चाल-चरित्र-चेहरे' पर श्वेतपत्र!

Advertisement
Advertisement